शादी में महिला ने पर्स में छुपाया चिकन का टुकड़ा, वीडियो वायरल

16 Sep 2025

Photo: Twitter(X) / @@MDaejazAlam1

भारतीय शादियों में खाने का अपना अलग ही मज़ा होता है.  कभी मेहमान खाने को लेकर नखरे करते हैं तो कभी कोई अपनी प्लेट में खूब सारा खाना भर लेता है. 

Photo: Twitter(X) / @@MDaejazAlam1

अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शादी में चिकन लेग पीस को टिशू में लपेटकर अपने पर्स में छुपाती दिख रही है. 

Photo: Twitter(X) / @@MDaejazAlam1

वीडियो में महिला चारों ओर देखती है कि कोई उसे देख तो नहीं रहा, और फिर जल्दी से चिकन का टुकड़ा अपने बैग में रख लेती है. लेकिन कैमरे ने सब कुछ कैद कर लिया.

Photo: Twitter(X) / @@MDaejazAlam1

यह क्लिप इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने कहा कि यही भारतीय शादियों की असली खासियत है.

Photo: Twitter(X) / @@MDaejazAlam1

इस वीडियो को @MDaejazAlam1 ने एक्स (Twitter) पर शेयर किया है.

Photo: Twitter(X) / @@MDaejazAlam1

उन्होंने कैप्शन में लिखा—“अब पता चला पापा के परिवार हमेशा पर्स क्यों लेकर चलते हैं.

Photo: Twitter(X) / @@MDaejazAlam1