ये रील वाले क्या करके मानेंगे... गर्म पानी का ये जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा!

23 May 2024

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

सर्दी बढ़ते ही सोशल मीडिया पर ठंड से बचने के तरह-तरह के जुगाड़ वायरल होने लगे हैं. 

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

ठंडी में गर्म पानी करने का एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि उसे देख आप अपना सिर पकड़ लेंगे.

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

पानी गर्म करने के इस अजीबोगरीब तरीके का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Sangeeta_cbe नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसका कैप्शन है - क्यों दिन-ब-दिन पेट्रोल का रेट बढ़ रहा है.

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

इस वीडियो में एक शख्स बाइक के पिछले पहिये के नीचे एक बड़े से बर्तन में पानी रखकर बैठा दिखाई दे रहा है.

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

इसके बाद वह एक बोतल में पेट्रोल लाता है और पानी में मिला देता है. इसके बाद उसमें माचिस की तीली जलाकर डाल देता है.

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

ऐसे करते ही पानी में आग लग जाती है. फिर स्टैंड पर खड़ी बाइक को स्टार्ट कर उसके पीछे वाल पहिया घुमाया जाता है.

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

इससे चक्का टरबाईन बन जाता है और पानी को वहां बैठे शख्स पर फेंकने लगता है. वह आदमी उसी पानी से नहा लेता है.

Photo: X/@@Sangeeta_cbe

ठंड में पानी गर्म करने के इस जुगाड़ को देख, अच्छे-अच्छों का सिर चकरा जाए. सर्दी आते ही ऐसे अजीबोगरीब वीडियो वायरल होने लगते हैं.

Photo: X/@@Sangeeta_cbe