वॉशिंग मशीन में डिसप्रिन की गोली क्यों मिला रहे हैं लोग, इससे क्या होता है?

08 Oct 2025

Photo: X\@acharyaveda_

सेफद कपड़ों से मैल हटाना मुश्किल हो जाता है, मशीन में डालने के बाद भी कपड़ों में पहले जैसी चमक नहीं आती.

Photo: X\@acharyaveda_

इसलिए लोग वॉशिंग मशीन हैक ट्राई कर रहे हैं जिससे बिना किसी मेहनत में सफेद कपड़े धुलकर चमक जाएंगे.

Photo: X\@acharyaveda_

सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज के अनुसार, मशीन में डिसप्रिन की गोली डालने से सफेद कपड़े से मैल आसानी से हटाया जा सकता है.

Video: X\@acharyaveda_

वायरल वीडियो में लोग मशीन में सफेद कपड़े डालने के बाद सिर दर्द की दवा डिसप्रिन डाल रहे हैं.

Photo: X\@acharyaveda_

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला टब में पानी डालकर पहले उसमें सिर दर्द की गोली डालती है और फिर इसे घोल देती है.

Photo: X\@acharyaveda_

इसके बाद गंदी शर्ट डालकर थोड़ी देर उसमें भिगो देती है. कुछ ही देर में शर्ट के कॉलर से दाग गायब हो जाता है.

Video: X\@acharyaveda_

यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज के आधार पर दी गई है. आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Photo: X\@acharyaveda_