17 December 2025
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें छोटे-छोटे बच्चों के बीच बहस होते दिखाया गया है.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
बच्चों के बीच हो रही ये बहस इतनी क्यूट है कि किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच ले.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
इंस्टाग्राम पर @oiruth_tarak नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसका कैप्शन है - गर्ल्स vs बॉयज, कौन जीतेगा.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
वीडियो में बच्चे दो ग्रुप में बंटे दिख रहे हैं. एक ग्रुप में तीन बच्चियां और दूसरे में दो प्यारे लड़के हैं.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
इनके बीच किसी बात को लेकर बहस होती रहती है, लेकिन इनकी तोतली जुबान ऐसी है कि किसी की पूरी बात समझ नहीं आती है.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
इस वीडियो में पॉइंट ऑफ एट्रैक्शन एक प्यारा सा बच्चा है, जो सब की बात सुनता रहता है और अंत में अपनी बात कहकर सबका दिल जीत लेता है.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
सब की बात सुनने के बाद वह बच्चा बहुत ही जोश से बोलता है - मेरे पापा इंडिया हैं. उसके यह बोलने का अंदाज इतना प्यारा है कि लोगों का दिल जीत ले.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
उस बच्चे के इस तर्क पर दूसरे ग्रुप की बच्चियां कहनी लगती हैं कि हमलोग भी इंडिया है.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
देखें वीडियो
Photo: Instagram/@oiruth_tarak
बच्चों की लड़ाई के इस प्यारे वीडियो में देश को लेकर नन्हें-मुन्नों के अंदर जो भावना है, उसे बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है.
Photo: Instagram/@oiruth_tarak