08 Oct 2025
Photo: Instagram/@log.kya.sochenge
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार गृह प्रवेश समारोह के दौरान खिलौना गाय का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है.
Photo: Instagram/@log.kya.sochenge
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वायरल क्लिप ने गृह प्रवेश समारोह में खिलौना गाय के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है.
Photo: Instagram/@log.kya.sochenge
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "गाय गृह प्रवेश. वीडियो के ऑनलाइन आने के तुरंत बाद, इस पोस्ट ने गृह प्रवेश समारोह में खिलौना गाय के इस्तेमाल को लेकर नेटिजन्स के बीच बहस छेड़ दी.
Photo: Instagram/@log.kya.sochenge
एक यूजर ने कहा, "हिंदू लोग संस्कृति/हिंदू धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं. मुझे ऐसा लग रहा है कि वे अपनी ही मान्यताओं का मजाक उड़ा रहे हैं.
Photo: Instagram/@log.kya.sochenge
गृह प्रवेश समारोह में एक खिलौना गाय का इस्तेमाल दिखाने वाली वायरल क्लिप को तीन लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, लगभग 9,000 लाइक्स और 28,000 से ज़्यादा शेयर मिल चुके हैं.
Photo: Instagram/@log.kya.sochenge
ऐसा माना जाता है कि गृह प्रवेश के दौरान गाय को नए घर में लाने से सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद मिलता है क्योंकि गाय को पवित्र माना जाता है और यह समृद्धि, प्रचुरता और सौभाग्य का प्रतीक है.
Photo: Instagram/@log.kya.sochenge