03 Jan 2026
Photo: Instagram/@varanasi360
वाराणसी की तंग गलियों और भारी भीड़ के बीच एक महिला अपने घर की पहली मंजिल से दुकान चला रही है.
Photo: Instagram/@varanasi360
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने घर की खिड़की से पूजा का सामान और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें बेचती नजर आ रही है.
Photo: Instagram/@varanasi360
सड़क पर दुकान लगाने की जगह न होने के कारण महिला ने घर की खिड़की को ही छोटा स्टॉल बना लिया.
Photo: Instagram/@varanasi360
यह तस्वीर बनारस की भीड़, सीमित जगह और स्थानीय लोगों की मेहनत और जुगाड़ का जीता-जागता उदाहरण है.
Photo: Instagram/@varanasi360
खिड़की के बाहर पूजा का सामान, फूल, प्रसाद और रोजमर्रा की छोटी चीजें रखी हुई हैं.
Photo: Instagram/@varanasi360
नीचे सड़क बहुत संकरी है, जहां से रोज श्रद्धालु और स्थानीय लोग गुजरते हैं.
Photo: Instagram/@varanasi360
महिला उसी खिड़की को दुकान की तरह इस्तेमाल कर रही है.
Photo: Instagram/@varanasi360
जब भी कोई ग्राहक सामान लेने आता तो महिला बाल्टी में सामान डालकर नीचे लटका देती और ग्राहर बाल्टी में पैसे रख देता.
Photo: Instagram/@varanasi360
यह तस्वीर बताती है कि कैसे लोग भीड़, तंगी और सीमित संसाधनों में भी काम के नए तरीके निकाल लेते हैं.
Photo: Instagram/@varanasi360