8वीं, 10वीं या 9वीं, किस क्लास में पढ़ते हैं वैभव सूर्यवंशी , बिहार के इस स्कूल में है दाखिला

20 May 2025

क्रिकेट प्रेमी देश के युवा सितारा वैभव सूर्यवंशी के रिजल्ट को जानने को काफी आतुर हैं.

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि वैभव सूयवंशी सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं.

असल में यह सच नहीं हैं. आइए आपको बताते हैं कि वैभव सूर्यवंशी फिलहाल किस क्लास में पढ़ते हैं और किस स्कूल में दाखिला लिया हुआ है.

असल में वैभव सूर्यवंशी अभी कक्षा 9वीं में हैं. वैभव पटना के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ते हैं.

इससे पहले वह अपने गांव ताजपुर में कक्षा 8 तक की पढ़ाई कर चुके हैं और अब ताजपुर के डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में पढ़ रहे हैं.

उनके पिता संजीव सूर्यवंशी के अनुसार, वैभव सुबह ट्यूशन के लिए जाते हैं, क्योंकि दिन में उन्हें क्रिकेट की प्रैक्टिस करनी होती है.