15 Dec 2025
Photo: Instagram/@saboonishant
कभी-कभी किसी की छोटी-सी अच्छाई किसी के लिए जिंदगी भर की याद बन जाती है.
Photo: Instagram/@saboonishant
ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो छोटे लड़कों का सपना कुछ पलों के लिए सच हो गया.
Photo: Instagram/@saboonishant
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर निशांत सबू ने शेयर किया है. वीडियो में दिखता है कि उनकी दुकान में एक लैंबोर्गिनी कार की मरम्मत चल रही होती है.
Photo: Instagram/@saboonishant
तभी दो बच्चे दुकान में आते हैं और लग्जरी कार को देखकर खुशी से भर जाते हैं. वे उत्साह में कार की तस्वीरें लेने लगते हैं.
Photo: Instagram/@saboonishant
बच्चों की खुशी देखकर निशांत उनसे पूछते हैं कि क्या वे कार के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं. बच्चे खुशी-खुशी हां कहते हैं.
Photo: Instagram/@saboonishant
इसके बाद निशांत उनकी तस्वीरें खींचते हैं, जिसमें दोनों के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान नजर आती है. यहीं बात खत्म नहीं होती.
Photo: Instagram/@saboonishant
निशांत उनसे पूछते हैं कि क्या वे कार के अंदर बैठना चाहेंगे. यह सुनते ही दोनों बच्चे खुशी से उछल पड़ते हैं. फिर उन्हें एक और लैम्बोर्गिनी के अंदर बैठने का मौका मिलता है.
Photo: Instagram/@saboonishant
बच्चे सीट पर बैठकर कार का मजा लेते हैं और एक बच्चा तो अंदर बैठकर सेल्फी भी लेता है. वीडियो के अंत में बच्चे साइकिल से जाते हुए हाथ हिलाकर धन्यवाद कहते नजर आते हैं.
Photo: Instagram/@saboonishant
उनके चेहरे की खुशी साफ बताती है कि यह अनुभव उनके लिए कितना खास था. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@saboonishant
एक यूजर ने लिखा-हर किसी के पास ऐसा बड़ा दिल नहीं होता. वहीं दूसरे ने कहा, 'पैसा नहीं, इंसान का दिल उसे महान बनाता है.
Photo: Instagram/@saboonishant