कौन हैं कैथरीन, जिन्हें ब्रिटेन जाकर ट्रंप ने कहा, 'आप बहुत खूबसूरत हैं', वीडियो वायरल!

24 Sep 2025

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 सितंबर ब्रिटेन की राजकीय यात्रा के दौरान स्वागत समारोह में केट मिडलटन यानी कैथरीन से मिले.

Photo: AP

वेल्स की राजकुमारी केट से हाथ मिलाते हुए, ट्रंप ने उनकी तारीफ में कहा कि "आप बहुत खूबसूरत हैं."

Photo: AP

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रंप केट की तारीफ कर रहे हैं.

Video: Instagram\@prince and princess of wales

केट वेल्स (केट मिडलटन के रूप में भी जानी जाती हैं) वेल्स की राजकुमारी हैं और ब्रिटिश शाही परिवार की सदस्य हैं, जो प्रिंस विलियम की पत्नी हैं.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

कैथरीन एलिजाबेथ मिडलटन का जन्म 9 जनवरी 1982 को रीडिंग के रॉयल बर्कशायर अस्पताल में माइकल और कैरोल मिडलटन के घर हुआ था.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

वेल्स की राजकुमारी तीन बच्चों में सबसे बड़ी हैं, और उनका नामकरण 20 जून 1982 को बर्कशायर के सेंट एंड्रयूज ब्रैडफील्ड के पैरिश चर्च में हुआ था.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

वेल्स की राजकुमारी तीन बच्चों में सबसे बड़ी हैं और उनका नामकरण 20 जून 1982 को बर्कशायर के सेंट एंड्रयूज ब्रैडफील्ड के पैरिश चर्च में हुआ था.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

वेल्स की राजकुमारी ने 29 अप्रैल 2011 को वेस्टमिंस्टर एब्बे में प्रिंस विलियम, प्रिंस ऑफ़ वेल्स से शादी की थी.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

दोनों की शादी को दुनियाभर में लाखों लोगों ने टीवी पर देखा था. इसके बाद यह कपल ड्यूक और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज के नाम से जाना जाने लगा. इसके बाद ये वेल्स का राजकुमार और राजकुमारी बने.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

इस शादी में एक बग्घी जुलूस, महारानी द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह और प्रिंस ऑफ वेल्स द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.

Video: Instagram\@prince and princess of wales

कपल के तीन बच्चे हैं, प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और प्रिंस लुइस. परिवार का आधिकारिक निवास केंसिंग्टन पैलेस है.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

ब्रिटेन और राजा के साथ शाही जिम्मेदारियां निभाने के अलावा, रॉयल हाइनेस कई चैरिटी और संगठनों की मदद करती हैं.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales

इनमें से ज्यादातर काम बच्चों की देखबाल, उनकी पढ़ाई, स्कूल और मेंटल हेल्थ से जुड़े होते हैं.

Photo: Instagram\@prince and princess of wales