08 Oct 2025
Photo: X\@Mahamud313
चलती ट्रेन में स्टंट करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.
Photo: X\@Mahamud313
अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग कह रह हैं कि हर जगह मस्ती करना ठीक नहीं है.
Video: X\@Mahamud313
वीडियो में लड़की चलती ट्रेन के गेट पर लटकी हुई है और दूसरी लड़की से उसका हाथ पकड़ा हुआ है.
Photo: X\@Mahamud313
थोड़ी देर वो दोनों खुश होते हैं और फिर सामने एक पोल देख ट्रेन से लटक रही लड़की थोड़ा शांत हो जाती है.
Photo: X\@Mahamud313
कुछ ही देर में लड़की पोल से टकराकर नीचे गिर जाती है. जिस तरह लड़की नीचे गिरती है वह दृश्य देखने में काफी डरावना है.
Video: X\@Mahamud313
इस वीडियो पर लोग कमेंट कर कह रहे हैं थोड़ी सी लापरवाही जिंदगीभर का अफसोस बन सकता है. हर जगह मस्ती नहीं सुरक्षा सबसे जरूरी है.
Photo: X\@Mahamud313
सोचिए 2 सेकंड की एडवेंचर वाली हरकत अगर हादसा बन जाए तो? सतर्क रहिए Safety First.
Video: X\@Mahamud313
एक शख्स ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'क्या आपको लगता है ऐसी मस्ती पर रोक लगनी चाहिए?'
Photo: X\@Mahamud313