24 November 2025
Photo: Instagram@nirale_n1
घर बनवाते समय लोग दीवारों के बीच थर्माकोल लगा रहे हैं. जानतें हैं आखिर ऐसा करने के पीछे वजह क्या है.
Photo: Instagram@nirale_n1
इन दिनों ऐसे वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं जिनमें घर बनाते समय दीवारों के बीच थर्माकोल डालते हुए दिखाया जा रहा है.
Photo: Instagram@nirale_n1
इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे. जिनमें दीवार जोड़ती समय ईंटों के बीच थर्माकोल लगाया जा रहा है.
Photo: Instagram@nirale_n1
इन वायरल वीडियो में ऐसा दीवारों के बीच थर्मकोल डलवा रहे लोगों का दावा है कि इससे घर गर्म नहीं होता.
Photo: Instagram@nirale_n1
इंस्टाग्राम पर @nirale_n1 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें घर बनाने के दौरान दीवार के बीच थर्माकोल डालते हुए दिखाया गया है.
Photo: Instagram@nirale_n1
वीडियो बनाने वाले शख्स ने दावा किया है कि घर बनाने के दौरान दीवारों के बीच थर्माकोल डालने से गर्मी के मौसम में अंदर का तापमान कंट्रोल में रहता है.
Photo: Instagram@nirale_n1
ज्यादा टेंप्रेचर होने पर भी ऐसे घरों के अंदर माहौल कूल-कूल रहता है. इसी तरह के कई सारे और भी वीडियो अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं, जिनमें लगभग ऐसे ही दावे किए जा रहे हैं.
Photo: Instagram@nirale_n1