17 September 2025
Photo: Pexels
आगरा में भारी बारिश और यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद इन दिनों एक बार फिर से ताजमहल चर्चा में हैं.
Photo: Pexels
यमुना में पानी बढ़ने की वजह से ताजमहल के पीछे पार्क में पानी भर गया था और सीढ़ियां डूब गई थीं.
Photo: Pexels
इस वजह से एक बार फिर से 47 साल पहले 1978 में आई बाढ़ की चर्चा हो रही है जब पानी ताजमहल में घुस गया था.
Photo: Pexels
अक्सर ताजमहल के अंडरग्राउंड कमरों और उनके रहस्य की चर्चा होती है. साथ ही ये भी सवाल उठता है कि आखिर ये कमरे क्यों बंद हैं.
Photo: Pexels
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में पली-बढ़ी, दिल्ली की इतिहासकार राना सफवी बताती हैं कि 1978 में आई बाढ़ तक अंडरग्राउंड कमरे दर्शकों के लिए खुले थे.
Photo: Pexels
वह कहती हैं कि 1978 में ताजमहल के उस हिस्से में पानी भर गया था. इस वजह से कुछ भूमिगत कमरों में गाद भर गई थी.
Photo: Pexels
बाढ़ के पानी और गाद की वजह से उन कुछ कमरों में दरारें पड़ गई थीं. उसके बाद अधिकारियों ने कमरों को आम जनता के लिए बंद कर दिया.
Photo: Pexels
उनमें अब कुछ भी नहीं बचा है. जीर्णोद्धार कार्य के लिए समय-समय पर कमरों को खोला जाता है.
Photo: Pexels
इनके अनुसार एक बाढ़ की वजह से ही आम लोगों के लिए ताजमहल के अंडरग्राउंड कमरे बंद कर दिए गए थे.
Photo: Pexels