यहां लड़कियों से दोस्ती करते हैं अमीर बूढ़े... अकाउंट बनाने के लिए चाहिए इतने करोड़!

28 Oct 2025

Photo: Instagram/@tabayamana

क्या आप जानते हैं कि जापान में बूढ़े लोगों के लिए ऑफिशियली sugar Daddy App लॉन्च हुआ है.

Photo: Instagram/@tabayamana

आपको बता दें कि Sugar Daddy” एक ऐसा अमीर आदमी होता है जो किसी युवा लड़की या लड़के को पैसे, गिफ्ट्स या महंगी चीजें देता है, बदले में उनसे साथ या रिश्ता (companionship) चाहता है.

Photo: Instagram/@tabayamana

इस ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए कई टर्म्स और कंडीशन है. इस ऐप का नाम है My Pappy.

Photo: Instagram/@tabayamana

आपको बता दें कि इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ वहीं लोग कर  सकते हैं, जिनकी सैलरी 10 मिलियन से ज्यादा है.

Photo: Instagram/@tabayamana

अगर आपकी इनकम इससे कम है तो आप इस ऐप पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे.

Photo: Instagram/@tabayamana

जैसे ही आप इस ऐप पर खुद को रजिस्टर करेंगे आपको एक पर्सनल मैनेजर मिलेगा, जो आपको सुंदर लड़कियां ढूंढने में आपकी मदद करेगा.

Photo: Instagram/@tabayamana

अगर आपको भी ये लग रहा होगा कि कैसे वेरीफाई होगा कि उस यूजर की इनकम सच में 10 मिलियन है.

Photo: Instagram/@tabayamana

तो आपको बता दें कि ऐप रजिस्ट्रेशन से पहले कई तरह के पेपर वर्क होते हैं, जैसे आपके सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे.

Photo: Instagram/@tabayamana

डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आप उस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: Instagram/@tabayamana

इस ऐप की एम्बेसडर फिल्म स्टार yuka-mikami हैं.

Photo: Instagram/@tabayamana