क्या जैलीफिश के बीच छुपी हुई डॉलफिन खोज पाएंगे आप? 10 सेकेंड में पूरा करिए चैलेंज

28 Oct 2025

Photo: ITG

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करते समय आप हंसने, रोने और अन्य इमोजी का अक्सर यूज करते होंगे.

Photo: Pixabay

यानी कि आप इमोजीज को आप अच्छे से पहचानते हैं. अगर ऐसा है तो हम आपको लिए एक चैलेंज लेकर आए हैं.

Photo: Pixabay

इस चैलेंज में आपके सामने दो तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में आपको बहुत सारी हंसने वाली इमेजी दिखाई देंगी जिसमें से आपको रोने वाली इमोजी को खोजना है.

Photo: ITG

दूसरी तस्वीर में आपको बहुत सारी जैली फिश नजर आएंगे, इनकी बीच आपको छुपी हुई डॉलफिन को खोजना है.

Photo: ITG

अगर आप जीनियस हैं तो 10 सेकेंड में यकीनन आप ये चैलैंज पूरा कर लेंगे.

Photo: Freepik

अगर आपने रोने वाली इमोजी और डॉलफिन को खोज लिया है तो वाकई आप जीनियस हैं. अगर नहीं तो आइए हम आपकी मदद करते हैं.

Photo: Freepik

अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखें तो राइट और लेफ्ट साइड में रोने वाली इमोजी नजर आ जाएंगी.

Photo: ITG

इसी तरह दूसरी तस्वीर में लेफ्ट साइफ, बीचों बीच और राइट साइड आपको कुल तीन डॉलफिन नजर आएंगी.

Photo: ITG