जब जंगल में दिखा मोती सा चमकता हिरण, लोगों को नहीं हुआ यकीन!

5 Feb 2025

Credit-@RM3_25

कुदरत की बनाई इस दुनिया में कई चीजें ऐसी हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोशनी से नहाया हुआ दूध जैसा सफेद हिरण नजर आ रहा है.

Credit-@RM3_25

ये नजारा एक बर्फीले जंगल में दिखा, जहां पेड़ों के बीच एक सफेद हिरण नजर आया. इस दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद कर लिया गया और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit-@RM3_25

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@RM3_25

एल्बिनो हिरण में मेलानिन नहीं पाया जाता, जिससे इनका रंग पूरी तरह सफेद होता है और आंखें गुलाबी नजर आती हैं. 

Credit-@RM3_25

 साथ ही एल्बिनो हिरण की नजर काफी कमजोर होती है इसलिए वो खूंखार जानवरों का शिकार भी बहुत आसानी से बन जाते हैं.  

Credit-Pexel@

साथ ही इसकी और किस्म होती है जिसे लेयुसिस्टिक कहते हैं. एल्बिनो और लेयुसिस्टिक हिरण में फर्क यह होता है कि लेयुसिस्टिक हिरण में कुछ भूरे या रंगीन धब्बे होते हैं, जबकि एल्बिनो हिरण पूरी तरह सफेद होते हैं.

Credit-Pexel@

एल्बिनो हिरण सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी देखा गया है. साल 2023 में कर्नाटक के काबिनी जंगल में वन्यजीव फोटोग्राफर ध्रुव पाटिल ने एक दुर्लभ एल्बिनो हिरण को अपने कैमरे में कैद किया था.

Credit-Pexel@

Read Next