06 Jan 2026
Photo: Instagram/Sophie Shine
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक कपल जबरदस्त चर्चा में है. ये हैं शिखर धवन और सोफी. खबरों की मानें तो दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Photo: Instagram/Sophie Shine
शिखर धवन की रॉयल और लैविश वेडिंग को लेकर माहौल बनना शुरू हो चुका है. खबरों के मुताबिक, ‘गब्बर’ फरवरी 2026 में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में हैं.
Photo: Instagram/Sophie Shine
शिखर धवन को तो हर कोई जानता है, लेकिन फैंस अब यह जानना चाहते हैं कि सोफी शाइन कौन हैं, उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है और दोनों के बीच कैसी कम्पैटिबिलिटी है.
Photo: Instagram/Sophie Shine
सोफी शाइन मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं. उनका जन्म साल 1990 में हुआ था. फिलहाल वह यूएई में रहती हैं और प्रोफेशनल लाइफ में एक मजबूत पहचान रखती हैं. सोफी इस वक्त शिखर धवन फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं.
Photo: Instagram/Sophie Shine
सोफी ने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है.पढ़ाई के बाद उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर में करियर बनाया. मार्च 2025 तक वह अबू धाबी स्थित नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थीं.
Photo: Instagram/Sophie Shine
यही वजह है कि शिखर धवन और सोफी शाइन की जोड़ी को लेकर लोग 'कम्पैटिबिलिटी' की बात कर रहे हैं. एक तरफ क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम और दूसरी तरफ इंटरनेशनल कॉरपोरेट अनुभव रखने वाली प्रोफेशनल.
Photo: Instagram/Sophie Shine
शिखर धवन की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने 12वीं कक्षा तक शिक्षा हासिल की है. उन्होंने दिल्ली के सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की,
Photo: Instagram/Sophie Shine
कम उम्र में ही क्रिकेट को करियर के तौर पर चुन लेने की वजह से कॉलेज की पढ़ाई आगे नहीं बढ़ा सके.उस दौर में उनका पूरा फोकस प्रोफेशनल क्रिकेट पर था और यही फैसला आगे चलकर उनकी पहचान बना.
Photo: Instagram/Sophie Shine
हाल के सालों में शिखर धवन ने मैदान के बाहर भी अपनी एक नई पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी आत्मकथा The One: Cricket My Life के ज़रिए लेखक के रूप में डेब्यू किया.
Photo: Instagram/Sophie Shine