PAK के कारनामे देख विदेशी हैरान... वेजरोल-जूस के नाम पर क्या थमा दिया

17 October 2025

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

स्कॉटलैंड से एक टूरिस्ट पाकिस्तान की गलियों में पहुंचा और वहां के खाने-पीने की चीजों को चखकर कीमत के अनुसार उसकी क्वालिटी बताई और फिर रेटिंग भी दी.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

इंस्टाग्राम पर इस टूरिस्ट की पाकिस्तान ट्रिप की कई सारी वीडियो वायरल हो रही है.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

इंस्टा पर  @hugh.abroad नाम के हैंडल से वीडियो जारी कर शख्स ने कराची के स्ट्रीट फूड को टेस्ट कर उसे रेटिंग्स देते दिखाई दे रहा है.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

सबसे पहले वह एक समोसा, पकौड़ी और रोल की दुकान पर गया है. वहां वह हर चीज की कीमत पूछता है. फिर 40 रुपये की एक पीस रोल लेता है.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

वेज रोल इतना सख्त था कि काफी मुश्किल से वह एक टुकड़ा तोड़ कर खा सका. उसने इस रोल को सबसे खराब रेटिंग दी. टूरिस्ट ने बताया कि  मैं इसे 10 में से 2 अंक दूंगा.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

विदेशी शख्स ने कहा कि इस रोल में वेजिटेबल नाम मात्र का है. यह इतना ज्यादा हार्ड है कि टूट ही नहीं सकता. इसमें ऑयल भी कुछ ज्यादा ही है. उसने  इसे एक खतरनाक फूड बताया.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

फिर एक गुलाब जामुन बेचने वाले के पास पहुंचता है. जहां जूस भी मिल रहा था. उसने एक पीस गुलाब जामुन की कीमत पूछी.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

पाकिस्तानी दुकानदार ने विदेशी टूरिस्ट को 25 रुपये में एक पीस गुलाब जामुन दिया. इसके बाद टूरिस्ट ने  उसी दुकान से पाइन एप्पल जूस भी लिया.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

जैसे ही उसने जूस का एक घूंट लिया, उसका मुंह बन गया. उसने बताया कि इसमें काफी पानी मिला हुआ है.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

जूस में सिर्फ पाइन एप्पल का फ्लेवर है. इसके बाद उसने जूस को 10 में से 6 रेटिंग दी. उसने बताया कि यह जूस नहीं है.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad

फिर उसने गुलाब जामुन चखा. उसे इसे बहुत बेहतर डेजर्ट बताता है, लेकिन हद से ज्यादा मीठा होने की वजह से रिस्की भी फूड कहा.

Photo: Instagram/ @hugh.abroad