तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं सऊदी की पहली मिस सऊदी!

17 Sep 2025

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

सऊदी अरब ने साल 2024 में पहली बार मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया था.

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

रियाद की एक मॉडल रूमी अलकाहतानी ने वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व किया. रूमी अलकाहतानी मिस सऊदी अरब 2021 भी रह चुकी हैं.

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

रूमी अलकाहतानी सऊदी अरब के रियाद की एक रनवे मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. अपनी तस्वीरों को लेकर वे हमेशा चर्चा में रहती हैं.  

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

रूमी के पास दंत चिकित्सा में ग्रेजुएशन की डिग्री है और वे अरबी, फ्रेंच और अंग्रेजी भाषा अच्छे से जानती हैं.

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

रूमी ने मलेशिया में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन प्रतियोगिता, मिस अरब पीस और मिस यूरोप सहित कई वैश्विक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सौंदर्य प्रतियोगिता में अपना नाम बनाया है.

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

एमिरेट्स वुमन के अनुसार, उन्होंने मिस सऊदी अरब, मिस मिडिल ईस्ट, मिस अरब वर्ल्ड पीस और मिस वुमन (सऊदी अरब) सहित कई प्रतिष्ठित खिताब जीते हैं.

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

रूमी को घूमने का शौक है और उन्होंने यूएई, मिस्र और इटली सहित कई देशों की यात्रा की है. इससे जुड़े ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

फरवरी 2024 में, अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (ICRC) ने रूमी को महिलाओं और लड़कियों पर होने वाले हिंसा के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए राजदूत नियुक्त किया गया था. 

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

उन्हें जिनेवा में 2024 में मानवाधिकारों पर आयोजित सातवें विश्व शिखर सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भी आमंत्रित किया गया था.

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani

उन्हें जिनेवा में 2024 में मानवाधिकारों पर आयोजित सातवें विश्व शिखर सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भी आमंत्रित किया गया था.

Photo: Instagram\@rumy_alqahtani