हैलो, संजू भैया बोल रहे हैं... जब संजू सैमसन ने उठा लिया फैन का फोन
हैलो, संजू भैया बोल रहे हैं... जब संजू सैमसन ने उठा लिया फैन का फोन
By Aajtak
आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते.
आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते.
हाल में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जो हुआ उससे भी संजू ने फैंस का दिल जीत लिया.
हाल में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जो हुआ उससे भी संजू ने फैंस का दिल जीत लिया.
संजू यहां अपने फैंस के साथ उनके ही फोन से सेल्फी ले रहे थे कि अचानक फैन का फोन बज गया. फिर क्या हुआ देखिए...
संजू यहां अपने फैंस के साथ उनके ही फोन से सेल्फी ले रहे थे कि अचानक फैन का फोन बज गया. फिर क्या हुआ देखिए...
संजू बोले- फोन आ रहा है तो फैन ने कहा काट दीजिए लेकिन संजू ने फोन उठा लिया. फैन ने दूर से ही चिल्लाकर कहा- संजू भैया बोल रहे हैं.
संजू बोले- फोन आ रहा है तो फैन ने कहा काट दीजिए लेकिन संजू ने फोन उठा लिया. फैन ने दूर से ही चिल्लाकर कहा- संजू भैया बोल रहे हैं.
फैन ने आगे कहा- संजू भैया बोलो. इसके बाद संजू फोन पर कहते हैं - हां भैया क्या हाल है? इतने में संजू के फैंस खुश हो जाते हैं.
फैन ने आगे कहा- संजू भैया बोलो. इसके बाद संजू फोन पर कहते हैं - हां भैया क्या हाल है? इतने में संजू के फैंस खुश हो जाते हैं.
इस वीडियो को खुद राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो लोगों ने इस पर खूब कमेंट किए.
इस वीडियो को खुद राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो लोगों ने इस पर खूब कमेंट किए.
बता दें कि हाल में संजू की टीम ने IPL के इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की है.
बता दें कि हाल में संजू की टीम ने IPL के इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की है.
ये भी देखें
G के बीच छिपे C को खोज पाएंगे आप, 10 सेकंड का चैलेंज
क्या दुबई में रात में भी दुकानों पर ताले नहीं लगाते हैं लोग?
तस्वीर में छिपी हैं 8 गलतियां, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
चीन ने आखिर 30 साल बाद क्यों लगाया कंडोम पर टैक्स