09 December 2025
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
रूस में लोग भारत की बीड़ी के फैन हैं. वहां के स्टोर में बीड़ी आसानी से उपलब्ध होती है.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
रशियन लोग हिंदुस्तानी बीड़ी के लिए अच्छी-खासी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रूस के एक जेनरल स्टोर में बीड़ी बिकते दिखाया गया है.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @nomadic.chandan नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
इस वीडियो पर लिखा है - रशियन बीड़ी के दीवाने हैं. इसमें रूस में एक छोटे से स्टोर में बीड़ी बिकते दिखाया गया है.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
एक रूसी शख्स दुकान पर आता है और स्टोर से बीड़ी खोजकर निकालता है. वीडियो बना रहा शख्स उस बीड़ी के पैकेट को दिखाता है.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
वो बीड़ी का पैकेट भारत में बना हुआ था और उस पर बांग्ला में कुछ लिखा था.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
शख्स उस पैकेट को दुकान के कैश काउंटर पर देता है और काउंटर पर खड़ी महिला उससे एक पैकेट के बदले 150 रूबल लेती है.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
यानी उस छोटे से बीड़ी के पैकेट की कीमत रूस में 150 रूबल यानी भारतीय रुपये में करीब 175 रुपये हुए.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा है - बंगाल में ये 5 रुपये का आता है. एक ने लिखा है - वर्दमान वेस्ट बंगाल की बीड़ी है.
Photo: Instagram/ @nomadic.chandan