07 November 2025
Photo: Instagram/@vinitdancer47up
कुंभ के मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा जिस तरह से रातोंरात वायरल हो गई थी. ठीक उसी तरह पुष्कर से एक नई वायरल गर्ल सामने आई है.
Photo: Instagram/@monalisha_pushkar_
पुष्कर की वायरल गर्ल भी मोनालिसा की तरह मेले में माला बेचती है और उसकी आंख भी वैसी ही मोहक और नशीली है.
Photo: Instagram/@sorbhhh_1
इन दिनों सोशल मीडिया पर यह लड़की की पुष्कर की मोनालिसा के नाम से फेमस हो रही है.
Photo: Instagram/@sorbhhh_1
अजमेर में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला की इस नई आकर्षण का नाम सुमन है.
Photo: Instagram/@vinitdancer47up
सुमन राजस्थान के कालबेलिया समाज से ताल्लुक रखती है. अपनी आकर्षक आंखों की वजह से सुमन इन दिनों वायरल हो चुकी है.
Photo: Instagram/@monalisha_pushkar_
सुमन के साथ सेल्फी लेने और इनसे बात करने दूर-दूर से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर्स आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@sorbhhh_1
देखें वीडियो
Photo: Instagram/@monalisha_pushkar_
यहां तक की अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुमन के अकाउंट तक बन गए हैं. ताकि, लोग उन्हें वहां फॉलो कर सके.
Photo: Instagram/@monalisha_pushkar_
इन दिनों काफी सारे लोग सुमन का इंटरव्यू करने आ रहे हैं और वह इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई हैं.
Photo: Instagram/@sorbhhh_1
इससे पहले कुंभ के मेले में मोनालिसा के लिए भी लोगों का ऐसा ही क्रेज देखने को मिला था.
Photo: Instagram/@monalishapuskar_
वायरल होने के बाद मोनालिसा को फिल्मों और मॉडलिंग तक के ऑफर आने लगे और वह पूरे देश में फेमस हो गई थीं.
Photo: Instagram/@sorbhhh_1