दिल्ली से जयपुर जाने के लिए प्राइवेट जेट कितने में बुक होगा?

10 Oct 2025

Photo: Pixabay

बस ट्रेन, फ्लाइट के अलावा आप देश में प्राइवेट जेट से भी सफर कर सकते हैं, जिसकी टिकट काफी महंगी होती है लेकिन पूरा जेट आपके लिए बुक किया जाता है.

Photo: Pixabay

प्राइवेट जेट चलती-फिरती 5-स्टार होटल या लक्ज़री सूट जैसे होते हैं.

Photo: Pixabay

अगर दिल्ली से जयपुर जाना हो तो प्राइवेट जेट के लिए कितना पैसा जमा करना होगा? आइए जानते हैं

Photo: Pexels

अगर आप छोटा वाला प्राइवेट जेट बुक करते हैं तो आपके दिल्ली से जयपुर एक तरफा राइड के लिए साढ़े चार से पांच लाख रुपये खर्च करने होंगे.

Photo: Pexels

यह शुरुआती कीमत है अगर और भी ज्यादा अच्छे और महंगे प्राइवेट जेट में सफर करना चाहते हैं तो यह कीमत 50 लाख तक पहुंच सकती है.

Photo: Pixabay

जैसे jetsetgo.in पर जाकर सबसे महंगा प्राइवेट जेट बुक कराया जाए को दिल्ली से जयपुर का किराया 52 लाख तक पड़ता है.

Photo: Pexels

इस जेट में कुल 9 सीटें हैं और यह 400 की स्पीड से चलता है औऱ इसमें 2 पायलट होते हैं.

Photo: Pixabay

यह जेट बैंगलुरु से पहले दिल्ली आएगा फिर सवारी को जयपुर छोड़ेगा. इसके बाद बैंगलुरु के लिए रवाना होगा.

Photo: jetsetgo.in/

यह जेट बैंगलुरु से पहले दिल्ली आएगा फिर सवारी को जयपुर छोड़ेगा. इसके बाद बैंगलुरु के लिए रवाना होगा. इसलिए इसका किराया काफी ज्यादा है.

Photo: Pixabay

जेट का किराया इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो कहां से आपको पिक करने आ रहा है. पैसे कुल किलोंमीटर के हिसाब से लिए जाते हैं.

Photo: Pexels

प्राइवेट जेट में लक्ज़री इंटीरियर लेदर सीट्स, सोफा, रेक्लाइनर की सुविधा होती है.इसके अलावा प्राइवेट जेट का इंटीरियर भी काफी शानदार होता है. इसमें LED मूड लाइटिंग, बैठने और सोने की सुविधा होती है.

Photo: Pexels

सीट्स को बेड में बदलने का ऑप्शन होते हैं कुछ बड़े जेट्स जैसे Gulfstream, Boeing Business Jet, Airbus Corporate Jet में अलग बेडरूम होता है.

Photo: Unsplash

डाइनिंग और किचन, हाई-एंड डाइनिंग टेबल, ऑनबोर्ड शेफ या कैबिन क्रू द्वारा सर्व की गई फाइन डाइनिंग और वाइन, शैम्पेन और प्रीमियम ड्रिंक्स की सुविधा होती है.

Photo: Unsplash

मनोरंजन के लिए 4K टीवी स्क्रीन, सराउंड साउंड सैटेलाइट इंटरनेट और वाईफाई मिलता है.

Photo: Unsplash

गेमिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम, प्राइवेट स्पेसेज़, प्राइवेट ऑफिस/कांफ्रेंस रूम, लक्ज़री बाथरूम, सिक्योरिटी और पर्सनलाइज़ेशन की सुविधा भी मिलली है.

Photo: Unsplash