06 September 2025
Photo: AI Generated
प्राइवेट जेट में कुछ रईस लोग अजीबोगरीब हरकतें करते मिले हैं. जिसका खुलासा कुछ एयरहोस्टेस ने मीडिया के सामने भी किया है.
Photo: AI Generated
प्राइवेट जेट में 13 साल का अनुभव रखने वाली मैरी कैलिमनो ने सीएनएन को बताया कि वह एक ऐसे विमान में भी सफर कर चुकी हैं. जिसमें एक मृत व्यक्ति भी सवार था.
Photo: AI Generated
उन्होंने बताया कि प्राइवेट जेट पर एक ताबूत रखा हुआ था, जो सोने और महंगी लकड़ी से बना था. इसके अंदर एक शव रखा हुआ था.
Photo: AI Generated
इसके अलावा उन्होंने ऐसे मेहमानों के साथ भी सफर किया है जो विमान में बंदूक लेकर आए थे. सभी काफी खूंखार दिख रहे थे.
Photo: AI Generated
वहीं मेल ऑनलाइन से बात करते हुए एक एयर होस्टेस ने बताया था कि अपने करियर के दौरान कुछ अत्यंत असभ्य ग्राहकों का सामना किया है.
Photo: AI Generated
एक बार एक प्राइवेट जेट में कुछ ऐसे लोगों के साथ सफर किया जिनकी डिमांड अब तक की सबसे अजीबोगरीब मांगों में एक थी.
Photo: AI Generated
उन लोगों ने साफ मना किया था कि उड़ान के दौरान उनकी आंखों में आंखें डालकर बात न किया जाए.
Photo: AI Generated
यह बहुत अजीब था. असल में उन्हें जो भी चाहिए होता था, वे अपने निजी सहायक को बता देते थे और फिर वह व्यक्ति मुझे बता देता था.
Photo: AI Generated