06 November 2025
Photo: ITG
एक छोटी सी सेफ्टी पिन की कीमत ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. इसकी कीमत ही इतनी है कि सुनकर लोग गुस्सा हो जा रहे हैं.
Photo: ITG
इटली की एक लग्जरी ब्रांड ने अपने नए लांच किए गए एक सेफ्टी पिन की कीमत इतनी रखी है कि लोग इसे लग्जरी लूट की संज्ञा दे रहे हैं.
Photo: ITG
इटली लग्जरी फैशन ब्रांड प्रादा ने इस महंगे उत्पाद को लॉन्च किया है. सेफ्टी पिन की कीमत 68 हजार रुपये है.
Photo: ITG
"क्रोशिया सेफ्टी पिन ब्रोच" नाम का यह उत्पाद तीन रंगों में उपलब्ध है. हल्का नीला, गुलाबी और नारंगी.
Photo : Pixabay
यह एक साधारण सेफ्टी पिन है. इसमें सिर्फ एक आकर्षक स्पर्श है. जैसा की वेबसाइट पर बताया गया है.
Photo: ITG
इस सेफ्टी पिन के एक सिरे को रंगीन ऊन से सजा दिया गया है. वहीं दूसरे सिरे पर एक सिग्नेचर लोगो वाला त्रिकोण लटका हुआ है.
Photo : Pexels
एक साधरण से पिन की इतनी ज्यादा कीमत को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Photo : Pixabay
कुछ लोगों ने तो यहां तक पूछा है कि इसे खरीदने वाले लोग कौन होंगे. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे पिन से ही ब्लैक मनी वाइट होता है.
Photo : Pexels
वहीं कई लोगों ने मामूली से पिन की इतनी ज्यादा कीमत रखने के लिए प्रादा का मजाक भी बनाया.
Photo: ITG