10 Nov 25
Photo: AI Generated
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया घरेलू हैक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने घरों के बाहर अखबार टांग रहे हैं.
Photo: AI Generated
पहली नजर में यह अजीब लगता है, लेकिन इसके पीछे एक साइंटिफिक कारण छिपा है, जो आपके घर को कीड़ों और छिपकलियों से बचाने में मदद कर सकता है.
Photo: AI Generated
चलिए जानते हैं क्यों टांगा जाता है अखबार?
Photo: AI Generated
आपको बता दें कि गर्मी, बरसात या ठंड, हर मौसम में कॉकरोच, छिपकली, मच्छर और मक्खियां घरों में घुस जाती हैं.
Photo: AI Generated
ऐसे में पॉलिथीन में लिपटा अखबार एक साधारण लेकिन असरदार उपाय बन सकता है.
Photo: AI Generated
अखबार की स्याही में मौजूद खास केमिकल्स ऐसी गंध छोड़ते हैं, जो कॉकरोच और छिपकली जैसे कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं आती.
Photo: AI Generated
जब अखबार को प्लास्टिक की थैली में बंद करके टांगा जाता है, तो उसकी गंध लंबे समय तक बनी रहती है और बारिश या हवा से खराब नहीं होती.
Photo: AI Generated
सूरज की रोशनी जब उस पॉलीथीन पर पड़ती है, तो उसका रिफ्लेक्शन मक्खियों और मच्छरों को भ्रमित कर देता है, जिससे वे घर के पास नहीं आते.
Photo: AI Generated
इसका यह फायदा है कि आपको कीड़ों और छिपकलियों से राहत के लिए अलग से घर में प्राकृतिक “कीटनाशक” या कोई केमिकल या स्प्रे की जरूरत नहीं होती.
Photo: AI Generated
इसका यह फायदा है कि आपको कीड़ों और छिपकलियों से राहत के लिए अलग से घर में प्राकृतिक “कीटनाशक” या कोई केमिकल या स्प्रे की जरूरत नहीं होती.
Photo: AI Generated
नोट: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेंड पर आधारित है. aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Photo: AI Generated