बालकनी में काली पन्नी क्यों लटका रहे हैं लोग? 

13 Jan 2026

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक ट्रेंड आजकल काफी चलन में है.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

आजकल लोग अपने गर की बालकनी में काले रंग  की पॉलीथीन टांगना शुरु कर दिया है. लेकिन क्या आप इसका कारण जानते हैं.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

बालकनी में गंदगी, घोंसले और बीमारियों के डर से परेशान लोग अब एक आसान और सस्ते तरीके की ओर रुख कर रहे हैं, जो इन दिनों खूब चर्चा में है.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

आजकल कई लोग अपनी बालकनी में काले रंग की पन्नी लटकाते नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

लोगों का मानना है कि ऐसा करने से कबूतर बालकनी के आसपास नहीं आते और वहां बैठने या घोंसला बनाने से बचते हैं.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

यह तरीका खासतौर पर शहरी इलाकों में तेजी से अपनाया जा रहा है.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

लोगों की सोच है कि जब काली पन्नी हवा में हिलती है, तो उससे बनने वाली परछाईं और हल्की आवाज कबूतरों को डराती है.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

कबूतर ऐसी हिलती-डुलती और अंधेरी चीज़ों से घबराते हैं, इसलिए वे उस जगह से दूरी बना लेते हैं.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

कई लोगों का कहना है कि काली पन्नी लगाने के बाद उनकी बालकनी में कबूतरों का आना कम हो गया है और गंदगी की समस्या से भी राहत मिली है.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

हालांकि, Aajtak.in इस वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं करता है.

Photo: Instagram/@rahulsehdevvlogs

Read Next