पाकिस्तान की जर्सी पर उर्दू में ये छोटा सा क्या लिखा हुआ था... आपने गौर किया?

15 Sep 2025

Photo: AP

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ दमदार तरीके से जीत दर्ज कर ली है.

Photo: AP

हमेशा की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान के मैच की खूब चर्चा हो रही है.

Photo: AP

इस बीच एक और चीज़ ने सबका ध्यान खींचा पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नई जर्सी.

Photo: Pexels

अगर आप पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जर्सी को गौर से देखें तो आपको नजर आएगा कि खिलाड़ियों के नंबर के नीचे उर्दू में कुछ लिखा हुआ है.

Photo: AP

यह पहले नहीं लिखा हुआ था. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी में यह नया बदलाव किया गया है.

Photo: AP

आइए आपको बताते हैं यहां उर्दू में क्या लिखा हुआ है.

Photo: X\@SaimAyub7

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़यों की जर्सी पर नंबर के नीचे उर्दू में "पाकिस्तान" लिखा हुआ है.

Photo: X\@SaimAyub7