टीवी, फ्रिज, सोफा... होटल नहीं यहां जेल के कमरों में है ये सब

18 September 2025

Photo - AI Generated

जेल का माहौल आमूमन कठोर माना जाता है, जहां कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव होता है.

Photo - AI Generated

कई कैदियों ने जेल के अपने अनुभव को किसी बुरे सपने की तरह बताया है. ऐसे में जेल के काल कोठरियों और वहां के सख्त माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Photo - AI Generated

दुनिया के सभी जेलों में कमोबेश एक सा ही माहौल होता है, जहां मर्डरर, रेपिस्ट, लुटेरे और अन्य संज्ञेय अपराध करने वाले मुजरिम होते हैं.

Photo - AI Generated

इन सब के उलट दुनिया के एक कोने में एक ऐसा भी जेल है. जहां कैदियों को किसी होटल के कमरे की तरह सुविधा दी जाती है.

Photo - AI Generated

इस जेल में काल कोठरियां नहीं होती, बल्कि एक सुसज्जित और आरामदायक कमरा कैदियों के लिए होता है. यहां पढ़ने और काम करने की भी सुविधा होती है. 

Photo - AI Generated

इन कमरों में अटैच बाथरूम  और टॉयलेट, एक फ्रिज, डेस्क, टीवी, सोफा सबकुछ होता है.

Photo - AI Generated

ऐसे जेल नार्वे में होते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस देश ने 20 साल पहले दंडात्मक "लॉक-अप" पद्धति से दूरी बना ली है.

Photo - AI Generated

जेल में कैदियों के पुनर्वास की बेहतर सुविधा की वजह से यहां दोबारा अपराध करने की दर में भारी कमी आई थी.

Photo - AI Generated

नार्वे में जेल की सजा सिर्फ कैदियों की आजादी छीन लेने के लिए होती है. इसके अलावा उन्हें हर नागरिक अधिकार मिले होते हैं.

Photo - AI Generated

नॉर्वेजियन नागरिक के समान इन्हें शिक्षा, हेल्थ और काम करने जैसी सुविधाओं तक पहुंच रहती है.

Photo - AI Generated

यहां कैदियों को योग का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. वे एक सामान्य आदमी की तरह काम भी कर सकते हैं.

Photo - AI Generated

कैदियों के कमरे में रोजमर्रा के जरूरतों की हर चीजें मौजूद होती हैं. यही वजह है कि यहां उन्हें एक अच्छी जिंदगी के लिए हर सुविधा दी जाती है.

Photo - AI Generated