16 Sep 2024
Photo: AP
नॉर्थ कोरिया अजीबोगरीब बैन को लेकर चर्चा में रहता है और अब एक बार फिर किम जोंग उन का देश खबरों में है.
Photo: AP
दरअसल, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कथित तौर पर 'आइसक्रीम', 'हैमबर्गर' शब्दों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Photo: AP
उनका मानना है कि ये शब्द पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित विदेशी शब्द हैं, ऐसे में उन्हें नॉर्थ कोरिया में नहीं बोला जाना चाहिए.
Photo: AP
अब टूरिस्ट को इन शब्दों का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा गया है और इसके लिए गाइडों को विशेष आदेश दिया गया है.
Photo: AP
डेलीएनके की रिपोर्ट के अनुसार, हैमबर्गर के बजाय "दाजिन-गोगी ग्योप्पांग" (शाब्दिक रूप से "बीफ़ के साथ डबल ब्रेड") बोलना होगा.
Photo: AP
इसके अलावा आइसक्रीम शब्द की जगह एसेउकिमो या ईओरेम्बोसुंगी बोलना होगा.
Photo: AP