क्यों दूसरे देशों से अपनी पॉटी, बाल तक वापस ले आते हैं ये नेता!

13 Sep 2025

Photo: AP

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन सोमवार को अपनी बख़्तरबंद रेलगाड़ी में से चीन पहुंचे और SCO समिट में शामिल हुए. इस दौरान अन्य देशों के नेता भी समिट में पहुंचे.

Photo: AP

समिट में शामिल होने के बाद जब किम जोंग उन चीन से रवाना हुए, तो उनके सुरक्षा कर्मियों और सहयोगी दल ने तुरंत अपना काम शुरू कर दिया.

Photo: AP

किन जोंग उन के जाने के बाद उनके लोग कपड़ा लेकर हर उस जगह को साफ करने लगे जहां जहां उत्तर कोरियाई नेता ने हाथ लगाया या बैठकर बातचीत की थी.

Photo: AP

इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुरक्षा दल को कुर्सी, टेबल और अन्य चीजों को बड़े ही बारीकी से पोंछते हुए देखा जा सकता है.

Video: X\@Russian Market

बता दें कि यह उत्तर कोरिया के प्रोटोकॉल का हिस्सा है ताकि वहां के लीडर के स्वास्थ्य और सुरक्षा में कोई जोखिम ना रह जाए.

Photo: X\@Russian Market

एक शख्स ने कमेंट में लिखा, हां किसी भी विदेशी खतरे के डीएनए या किसी भी भौतिक निशान के संभावित इस्तेमाल से बचने के लिए ऐसा किया जाता है.

Photo: AP

ऐसा सिर्फ किम जोंग उन के साथ ही नहीं है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की विदेश यात्राओं के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए बड़े ताम-झाम होते हैं.  

Photo: Pixabay

कई ऐसी बीमारियां हैं, शारीरिक लक्षण हैं जिनका पता मल अथवा मूत्र से लगाया जा सकता है. 

Photo: AP

राष्ट्राध्यक्षों की विदेश यात्राओं में जरा सी असावधानी उनके सेहत से जुड़े कई राज खोल सकती है. इसलिए इन्हें हर कीमत पर छिपाया जाता है. 

Photo: AP

इसके अलावा नेता किसी दूसरे देश में जाकर अपने बाल बनाते हैं तो वो भी वे अपने देश वापस लेकर आते हैं.

Photo: AP