नवरात्रि में पालतू कुत्तों ने मालिक संग जमकर किया गरबा, पारंपरिक ड्रेस में वीडियो वायरल

28 Sep 2025

Photo: Instagram/@sidshahofficial

पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी नवरात्रि काफी उत्साह के साथ मनाई जा रही है.

Photo: Instagram/@sidshahofficial

इस साल, उत्सव के कई रंगारंग वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

Photo: Instagram/@sidshahofficial

इसी बीच अहमदाबाद का एक क्लिप इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.  

Photo: Instagram/@sidshahofficial

स्थानीय कंटेंट क्रिएटर सिद्धार्थ शाह द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में पालतू कुत्ते पारंपरिक गरबा पोशाक पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram/@sidshahofficial

उनके मालिक उन्हें गोद में लिए हुए गरबा की धुन पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram/@sidshahofficial

वीडियो में शाह कहते हैं कि नवरात्रि तो हर जगह मनाई जाती है, लेकिन अहमदाबाद में पालतू जानवरों की भी अपनी नवरात्रि होती है.

Photo: Instagram/@sidshahofficial

Photo: Instagram/@sidshahofficial

यहां लोग अपने पालतू जानवरों को पारंपरिक कपड़े पहनाकर उनके साथ गरबा खेलते हैं. 

Photo: Instagram/@sidshahofficial

शुरुआत में यह थोड़ा अजीब लगा, लेकिन इंसानों और जानवरों का रिश्ता देखकर बहुत खुशी और शांति महसूस हुई.

Photo: Instagram/@sidshahofficial

हर धुन में लय थी और हर पल में अपनापन. यही अहमदाबाद की असली खूबसूरती है, जहां त्योहार सबके लिए होते हैं.

Photo: Instagram/@sidshahofficial

वीडियो को अब तक 5.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram/@sidshahofficial

sidshahofficial नाम के यूजर ने लिखा- प्रत्येक त्यौहार के लिए, अहमदाबाद में पालतू नवरात्रि,  पालतू नवरात्रि, अनोखा त्योहार, उत्सव की लहरें, गुजरात.