जानिए टाइगर के हर शव का पोस्टमार्टम क्यों किया जाता है

01 Sep 2025

Photo: Pixabay

टाइगर के मरने के बाद अक्सर उसके शव का पोस्टमार्टम करना पड़ता है. आज हम जानेंगे कि क्यों टाइगर के शव को पोस्टमार्टम की जरूरत होती है?

Photo: Pixabay

टाइगर की मरने के पीछे का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम जरूरी है.

पोस्टमार्टम की जरूरत

Photo: Pixabay

यह बताता है कि टाइगर की मौत नेचुरल हुई है या क्रिमिनल एक्टिविटी के कारण हुई है. इसके साथ ही उनकी संख्या का रिकॉर्ड भी बना रहता है.

Photo: Pixabay

सबसे पहले घटना वाले स्पॉट को टेप या रस्सी से घेरा बना दिया जाता है.

कैसे होती है जांच?

Photo: Pixabay

टाइगर को शव मिलने वाली जगह की लोकेशन, समय और तारीख को नोट किया जाता है.

Photo: Pixabay

जांचकर्ता इसके बाद घटना के जगह की फोटो और वीडियो लेते हैं. 

Photo: Pixabay

एविडेंस के लिए जानवर, इंसान या गाड़ी के टायर मार्क्स आदि संभावित कारणों की जांच की जाती है.

Photo: Pixabay

NTCA की गाइडलाइन के अनुसार जांच के लिए ब्लड सैंपल, बॉडी फ्लूइड, बाल, दांत, हड्डी के टुकड़ों आदि को जमा करना होगा.

Photo: Pixabay

इसके अलावा जांच वाली जगह के पास मिली चीजों जैसे गन पाउडर, बुलेट्स, फुटप्रिंट आदि सैंपल को भी जमा करना होगा.

Photo: Pixabay