5 Sep 2025
Photo: X\@saracheeky1
मॉडल सारा ब्लेक चीक ने आरोप लगाया है कि अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें विमान में चढ़ने से पहले अपनी शर्ट के बटन लगाने को कहा क्योंकि उनके कपड़े फ्लाइट में पहने जाने लायक नहीं थे.
Photo: X\@saracheeky1
34 वर्षीय मॉडल ने कहा कि यह घटना रविवार रात को अटलांटा की यात्रा के दौरान हुई. उन्होंने एक्स पर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है.
Photo: X\@saracheeky1
महिला ने पोस्ट में लिखा, 'अमेरिकन एयर की फ्लाइट अटेंडेंट ने मुझसे कहा कि मुझे फ्लाइट में चढ़ने से पहले अपनी शर्ट के बटन लगाने होंगे.
Photo: X\@saracheeky1
मुझे नहीं पता था कि अमेरिकन एयरलाइंस का एक ड्रेस कोड है जिसके अनुसार अगर आपका ब्रेस्ट का साइज ज्यादा हो तो आप एथलेटिक कपड़े नहीं पहन सकतीं'
Photo: X\@saracheeky1
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि फ्लाइट के अन्य लोगों के कपड़े भी ऐसे ही थे, लेकिन सिर्फ उन्हें अंदर आने से रोका गया.
Photo: X\@saracheeky1
पोस्ट वायरल होने के बाद, अमेरिकन एयरलाइंस ने जवाब दिया. "हमारे ग्राहकों और टीम के सदस्यों, दोनों के लिए हमारे अंदर सम्मान की गहरी संस्कृति है और हमें खेद है.
Photo: X\@saracheeky1
हम अपने अनुभव को क्रू लीडरशिप के साथ शेयर कर रहे हैं और अगर हो सके तो हम चाहेंगे कि हमारे विशेषज्ञ इस पर बारीकी से नज़र डालें.
Photo: X\@saracheeky1
कृपया हमें एक फ़ोन और ईमेल पते के साथ डीएम के ज़रिए मिलें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर वे हमसे संपर्क कर सकें."
Photo: X\@saracheeky1