मेलबर्न में ठेकुआ... विदेश में सबसे बड़े छठ पूजा आयोजन, देखें वीडियो

27 Oct 2025

Photo: India Today

छठ महापर्व की तैयारी विदेशों में भी देखने को मिल रही है.

Photo: India Today

मेलबर्न की बिहार झारखंड सभा (बीजेएसएम) सबसे बड़े छठ पूजा समारोहों में से एक का आयोजन करेगी.

Photo: India Today

यह आयोजन 27-28 अक्टूबर, 2025 को हीथरटन के करकारूक पार्क में भारत और नेपाल के बाहर सबसे बड़े छठ पूजा समारोहों में से एक का आयोजन करेगी.

Photo: India Today

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में छठ व्रतियों ने पारंपरिक गीतों के साथ ठेकुआ बनाना शुरू कर दिया है.

Photo: India Today

मेलबर्न में भारतीय समय से लगभग साढ़े पांच घंटे पहले अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

Photo: India Today

इस निःशुल्क, दो दिवसीय कार्यक्रम में विक्टोरिया भर के भारतीय समुदाय के 1,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

Photo: India Today

सोशल मीडिया पर विदेशों में छठ का कई वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Photo: India Today