19 Sep 2025
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)
शेक्सपियर ने कहा था– नाम में क्या रखा है, लेकिन अगर नाम फेसबुक के फाउंडर का हो तो उसमें बहुत कुछ छिपा है. इतना कि लोगों को परेशानी तक उठानी पड़ सकती है.
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)
अमेरिका के इंडियाना में रहने वाले एक वकील की लाइफ़ सिर्फ इसलिए अजीब मोड़ पर है क्योंकि उनका नाम फेसबुक और इंस्टाग्राम के फाउंडर मार्क जकरबर्ग से मिलता है.
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)
फर्क ये है कि जहां असली जकरबर्ग दुनिया के टॉप टेक दिग्गज हैं, वहीं ये मार्क जकरबर्ग कोर्ट में दिवालियापन के केस लड़ते हैं
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वकील बताते हैं कि उन्हें हर दिन ऐसे 100 से ज्यादा ईमेल आते हैं जो लोग असली फेसबुक बॉस को भेजना चाहते हैं.
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)
हालत ये है कि जब वो किसी रेस्टोरेंट में टेबल रिजर्व कराने जाते हैं, तो नाम सुनते ही सामने वाला मजाक समझकर कॉल काट देता है.
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)
सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि बार-बार उनका विज्ञापन अकाउंट फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद कर देते हैं। कंपनी का कहना होता है कि वे नकली बनकर सीईओ का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं.
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)
वकील मार्क जकरबर्ग ने मेटा पर केस इसलिए ठाना क्योंकि उनका विज्ञापन अकाउंट बार-बार बिना वजह ब्लॉक हो रहा था. अपील करने के बावजूद महीनों तक कोई जवाब नहीं मिला.
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)
इससे उनके क्लाइंट्स से संपर्क टूट गया और विज्ञापनों पर खर्च किए गए हजारों डॉलर भी डूब गए. बार-बार की उपेक्षा और भारी नुकसान ने उन्हें कानूनी लड़ाई पर मजबूर कर दिया.
(Photo: insta/Mark Zuckerberg)