15 Sep 2025
Photo: Linkedin\@Anil Baveja
लिंक्डइन पर लोग अपना जॉब प्रोफाइल के बारे में पोस्ट करते हैं. लिंक्डइन पर कैंडिडेट्स यह जानकारी डालते हैं कि वे कहां नौकरी कर रहे हैं, पढ़ाई कर रहे हैं और उनके पास क्या-क्या स्किल्स हैं.
Photo: Pixabay
लेकिन एक शख्स की लिंक्डइन प्रोफाइल देख हर कोई हैरान है. शख्स ने अपने बायो में कुछ ऐसा लिखा हुआ है, जिसने सबका दिल जीत लिया है.
Photo: Pixabay
अनिल बवेजा ने अगस्त 2023 में अपनी नई भूमिका को दर्शाने के लिए अपनी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल अपडेट की और उन्होंने लिखा "असिसटेंट ऑफ माय वाइफ".
Photo: Pixabay
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, बवेजा ने होंडा कार्स इंडिया में 16 साल से ज़्यादा काम किया और आखिर में मार्केटिंग एवं रणनीति विभाग के ऑपरेटिंग हेड बने.
Photo: Pixabay
कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ने से पहले , उन्होंने एक अन्य ऑटोमोटिव कंपनी में मैनेजर के रूप में काम किया.
Photo: Pixabay
खुद को “सलाहकार” या “फ्रीलांसर” बताने के बजाए उन्होंने लिंक्डइन पर बताया कि वे अपनी पत्नी के असिस्टेंट हैं.
Photo: Pixabay
यह प्रोफ़ाइल सबसे पहले तब चर्चा में आई जब एक रेडिट यूज़र ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने इसकी खूब प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा, "पागल नहीं, एक दिग्गज."
Photo: Pixabay
दूसरे ने कहा, "हमें एक ईमानदार आदमी पसंद है." किसी ने आगे कहा, "यह बंदा मेरे सपनों की नौकरी जी रहा है."
Photo: Pixabay
एक और यूज़र ने मज़ाक में कहा, "ओह! यह मेरे पति की भी नौकरी है. बस दिक्कत यह है कि परफॉर्मेंस रिव्यू थोड़े अजीब हो सकते हैं."
Photo: Linkedin\@Anil Baveja