शख्स ने 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में मुफ्त में की यात्रा, इस तरह दिया झांसा

17 June 2025

Credit: Pexel

हवाई यात्रा का खर्च बचाने के लिए अमेरिका के एक व्यक्ति ने ऐसी चाल चली कि एयरलाइन भी हैरान रह गई.

Credit:Pexel

इस अमेरिकी शख्स का नाम टिरॉन अलेक्जेंडर है. अलेक्जेंडर ने छह साल तक 2018 से 2024 के बीच कई बड़ी अमेरिकी एयरलाइंस से मुफ्त में सफर किया.

Credit:Pexel

बता दें कि ज्यादातर एयरलाइंस अपने कर्मचारियों को एक विशेष सुविधा देती हैं, जिसके तहत वे फ्लाइट में बिना टिकट यानी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों के लिए होती है जो उस एयरलाइन में कार्यरत होते हैं.

Credit:Pexel

अमेरिकी न्याय विभाग के एक बयान के अनुसार, 2018 से 2024 के बीच, अलेक्जेंडर ने बार-बार उन बुकिंग सिस्टम्स तक पहुंच हासिल की जो केवल एयरलाइन के असली क्रू मेंबर्स के लिए निर्धारित थे.

Credit:Pexel

टिरॉन ने नवंबर 2015 में एक एयरलाइन के लिए काम करना शुरू किया था, लेकिन वह कभी फ्लाइट अटेंडेंट या पायलट नहीं था. वह कई सालों से एयरलाइन को चूना लगाकर मुफ्त में सफर कर रहा था.

Credit:Pexel

यह घोटाला तब पकड़ा गया जब एक एयरलाइन को उसके दस्तावेजों और व्यवहार में खामियां नजर आईं. फोरेंसिक जांच और डेटा एनालिसिस में सामने आया कि अलेक्जेंडर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिस्टम में बार-बार खुद को क्रू मेंबर बताकर बुकिंग की.

Credit:Pexel

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि इतनी बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हो सकती है, जबकि एयरलाइन सुरक्षा के मानकों को दुनिया भर में सबसे सख्त माना जाता है.

Credit:Pexel