13 Oct 2025
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
इंसानों को जिंदा रहने के लिए खाना और पानी की जरूरत होती है.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
इसके साथ ही कई तरह के विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन हमारे शरीर को सही तरीके से फिट रखने के लिए जरुरी होते हैं.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
लेकिन, अगर आपको मालूम चले कि कोई ऐसा इंसान भी है जो 33 साल से सिर्फ पेट्रोल और डीजल पीकर जिंदा है तो....
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
ये बात काफी दिमाग घूमा देने वाली है, लेकिन ये सच है. इस शक्स का नाम Oil Kumar है.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
वीडियो के मुताबिक ये इंसान जिंदा रहने के लिए इंजन ऑइल पीता है. नाश्ता, लंच और डीनर हर समय ये इंजन ऑइल ही पीते हैं.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
पिछले 33 सालों से शिवमोग्गा के ऑयल कुमार बिना भोजन के रहकर दुनिया को हैरान कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
चावल या चपाती की बजाय, उनके दैनिक आहार में 7-8 लीटर बेकार इंजन ऑयल और चाय शामिल है.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
डॉक्टर और वैज्ञानिक इस बात से हैरान हैं कि वह बिना किसी अस्पताल गए, स्वस्थ और तंदुरुस्त बने हुए हैं.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
कुमार का मानना है कि यह अनोखी जीवनशैली भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से ही संभव है.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
साइंस के मुताबिक, हमारा शरीर न तो ऑइल को डायजेस्ट कर सकत है और न ही तोड़ सकता है.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
अगर हमारे शरीर में ऑयल चला जाए तो ये जहर के तरह काम करता है, तो फिर ये इंसान कैसे जिंदा है, ये अपने आपमें बड़ा सवाल है.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
उनकी कहानी कर्नाटक और भारत में सबसे चर्चित चिकित्सा रहस्यों में से एक बन गई है, जो आस्था के एक सच्चे चमत्कार के रूप में ध्यान आकर्षित कर रही है.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki
नोट- aajtak.in इस खबर की पुश्टि नहीं करता है, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर आधारित है.
Photo: Instagram/@avalakki_pavalakki