ऑफिस की दिवाली पार्टी में लैपटॉप हाथ में लेकर नाचता रहा शख्स, वीडियो वायरल

19 Oct 2025

Photo: vaibhav9497

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक कर्मचारी हाथ में लैपटॉप लेकर संगीत पर नाच रहा है.

Photo: vaibhav9497

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कर्मचारी अपने काम पर नजर रख रहा है और साथ-साथ डांस भी कर रहा है. 

Photo: vaibhav9497

इस क्लिप को वैभव छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है- जिन्होंने इसे कैप्शन दिया, "ऑफिस का काम बहुत था , ऑफिस पर दिवाली पार्टी भी थी. "

Photo: vaibhav9497

इस क्लिप को वैभव छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है- जिन्होंने इसे कैप्शन दिया, "ऑफिस का काम बहुत था , ऑफिस पर दिवाली पार्टी भी थी. "

Photo: vaibhav9497

वीडियो में अन्य कर्मचारी जश्न का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन एक कर्मचारी संगीत पर नाचते हुए और हाथ में लैपटॉप लिए अपने काम पर नजर रखते हुए दिखाई दे रहा है.

Photo: vaibhav9497

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इसमें लोग काफी कमेंट कर रहे हैं.

Photo: vaibhav9497

vishesham_ आखिरी वाला पार्ट देखकर आईटी टीम को हार्ट अटैक आया होगा. 

Photo: vaibhav9497

sanjay_bandunii नाम के यूजर ने लिखा-जिस दिन ऑफिस की छुट्टी होती थी, सब मजे से उसी दिन हो जाते थे, ऑफिस में.

Photo: vaibhav9497

ishrutimaan नाम के यूजर ने लिखा-काम करने वाले कहीं भी काम कर लेते हैं और itszmoohi नाम के यूजर ने लिखा- भाई तेरे लैपटॉप का रिप्लेसमेंट नहीं होगा.

Photo: vaibhav9497