फ्लाइंग जेट सूट से तोड़ डाले विश्व रिकॉर्ड्स
ब्रिटेन में एक शख्स अपने जेट इंजन पावर सूट के चलते चर्चा में है.
रिचर्ड ब्राउनिंग इस सूट के सहारे 3 विश्व रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
उन्होंने 100 मीटर रेस को ये जेट सूट पहनकर महज 7.69 सेकेंड्स में पूरा किया.
इसके साथ ही उन्होंने उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
उसेन बोल्ट ने 9.58 सेकेंड्स में 100 मीटर रेस को पूरा कर रिकॉर्ड बनाया था.
इसके बाद रिचर्ड ने 400 मीटर हरडल रेस में रिकॉर्ड तोड़ा.
उन्होंने केविन यंग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 42 सेकेंड्स में ये रेस पूरी की.
रिचर्ड ने इसके बाद पोल वॉल्ट चैलेंज को 13.09 सेकेंड्स में पूरा किया.
सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोग रिचर्ड के इस वीडियो को देख चुके हैं.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
तस्वीर में 2 मेंढक खोज पाएंगे आप, 10 सेकंड का चैलेंज
सिर्फ 1 गलती खोजने वाली कहलाएगा जीनियस, 10 सेकंड का चैलेंज
जब विमान उड़ता है तो उसमें कितना पेट्रोल होता है?
G के बीच छिपे C को खोज पाएंगे आप, 10 सेकंड का चैलेंज