दुबई की गर्मी का लाइव टेस्ट! खिड़की से बाहर रखा फ्राईपेन, कुछ ही देर में अंडा हो गया फ्राई

18 May 2025

Credit-@salmagedone

दुबई एक ओर जहां अपनी शानो-शौकत और लग्जरी जीवनशैली के लिए जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर एक ऐसी चीज के लिए भी बदनाम है, जिसके बारे में कम चर्चा होती है.

Credit: Pexel

वो है सूरज की तपिश. इस वक्त दुबई भीषण गर्मी की चपेट में है. इस गर्मी की तीव्रता का अंदाजा एक वायरल वीडियो से लगाया जा सकता है.

Credit: Pexel

एक यूजर 'Alma' ने X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दुबई की झुलसाती धूप में एक शख्स फ्राइपैन में अंडा बनाते हुए नजर आता है.

Credit-@salmagedone

वीडियो की शुरुआत एक कैप्शन से होती है कि दुबई में हम अपने अंडे इस तरह पकाते हैं. फिर शख्स खिड़की खोलता है, धूप में फ्राइंग पैन रखता है, तेल डालता है और अंडे तोड़ता है.

Credit-@salmagedone

कुछ ही देर में अंडा फ्राई हो जाता है. वीडियो देखकर लोग हैरान हो जाते हैं कि दुबई में इस वक्त इतनी गरमी पड़ रही है. 

Credit-@salmagedone

देखें वायरल वीडियो

Credit-@salmagedone

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. लोग हैरान है दुबई में इस कदर गरमी पड़ती है, लोग जिंदगी कैसे जीते हैं.

Credit-@salmagedone