IIT मुंबई कैंपस में दिखा तेंदुआ! CCTV कैमरे में कैद, डर और दहशत का माहौल 

25 Oct 2025

Photo: India Today Name

सोशल मीडिया पर एक खाली कैंपस में तेंदुआ का वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo: India Today

यह वीडियो आईआईटी मुंबई के कैंपस की बताया जा रह है.

Photo: India Today

यह वीडियो बीती रात लाइब्रेरी के पास CCTV कैमरे में कैद हुई.

Photo: India Today

इस वीडियो के सामने आने के बाद से अचानक हड़कंप मच गया.

Photo: India Today

कैंपस में तेंदुआ दिखने का बाद से  छात्रों में डर और दहशत का माहौल फैल गया है. 

Photo: India Today

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के सन्नाटे में आईआईटी मुंबई के कैंपस में तेंदुआ दिख रहा है. 

Photo: India Today

फिलहाल सुरक्षा टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और इलाके की तलाशी ली जा रही है.

Photo: India Today

अब प्रशासन सतर्क है, और सुरक्षा टीमों को इलाके की तलाशी में लगाया गया है.

Photo: India Today