22 December 2025
Photo: Instagram/@vraj.rao
भारत के पहले वाटर मेट्रो का परिचालन केरल के कोच्चि में होता है. वाटर मेट्रो से सफर करना कितना रोमांचक है, एक शख्श ने इसका मजेदार वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram/@vraj.rao
वाटर मेट्रो से सफर कितना मजेदार है. इस बारे में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@vraj.rao
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @vraj.rao नाम के शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram/@vraj.rao
इसमें उसने अपने वाटर मेट्रो के सफर के बारे में दिखाया है. उसने बताया है कि सिर्फ 40 रुपये के किराए में लोग वाटर मेट्रो के सफर का लुत्फ उठा सकते हैं.
Photo: Instagram/@vraj.rao
कोच्चि झील के किनारे स्थित शहरी घरों के लिए, जल मेट्रो का परिचलान होता है. इससे भारी ट्रैफिक से बचने और व्यस्त क्षेत्रों तक पहुंचना आसान होता है.
Photo: Instagram/@vraj.rao
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के तहत विकसित इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं के साथ मेट्रो परियोजना की शुरुआत की गई है.
Photo: Instagram/@vraj.rao
यह वाटर मेट्रो कोच्चि बंदरगाह शहर और उसके आसपास के दस द्वीपों को जोड़ती है.
Photo: Instagram/@vraj.rao
इंडिया टुडे की रिपोर्टे के मुताबिक, केरल सरकार और जर्मन कंपनी केएफडब्ल्यू इस ड्रीम प्रोजेक्ट को वित्त पोषित कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@vraj.rao
इसमें 38 टर्मिनल और 78 इलेक्ट्रिक नौकाएं शामिल हैं. केडब्ल्यूएम सेवा पहले चरण में हाई कोर्ट-वाइपिन और विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनलों से शुरू की गई है.
Photo: Instagram/@vraj.rao