EMI बाकी है, दूरी बनाएं रखें...कार पर लगे स्टिकर ने खींचा लोगों का ध्यान, पोस्ट वायरल

24 DEC 2025

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai

आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है.

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai

लेकिन इस बार कर्नाटक के एक शख्स की कार का स्टिकर ऐसा है कि देख-देखकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai

कार के पीछे बड़े अक्षरों में लिखा है- "दूरी बनाए रखें – ईएमआई बाकी  है.' यकीन मानिए, यही सच्चाई कई भारतीयों की जिंदगी की है.

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai

मंथली ईएमआई का बोझ हर किसी के लिए एक आम समस्या है, और इस स्टिकर ने इसे बेहद मजेदार अंदाज में दिखाया.

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai

वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होते ही लोग इसे 'सबसे ईमानदार बम्पर स्टिकर' बता रहे हैं.

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai

कुछ मजाक में कह रहे हैं कि ऐसा स्टिकर हर कार पर होना चाहिए.

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai

एक यूजर ने लिखा, "वह बैंक के लिए सबसे वफादार ग्राहक हैं. दूसरे ने हंसते हुए कहा, 'इसने मेरा दिन बना दिया'.

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai

इस वायरल वीडियो ने फिर से साबित कर दिया कि भारतीयों का ह्यूमर अक्सर रोजमर्रा की मुश्किलों में छुपा होता है – चाहे वो कर्ज हो या ईएमआई!

Photo: Instagram/ @bearys_in_dubai