क्यों चर्चा में है डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका का धर्म परिवर्तन? जानिए पूरा मामला

13 Oct 2025

Photo:@ivankatrump

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। वजह है-उनका धर्म परिवर्तन

Photo:@ivankatrump

डोनाल्ड ट्रंप आज इजराइल की संसद ‘कनेस्सेट’ को संबोधित कर रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रंप के धर्म परिवर्तन का जिक्र किया.

Photo:@ivankatrump

 डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रंप के धर्म परिवर्तन का जिक्र किया, पूरा इजरायली संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

Photo:@ivankatrump

ट्रंप ने इजरायली संसद में मुस्कुराते हुए कहा कि मैं इजराइल से इतना प्यार करता हूं कि मेरी बेटी ने भी यहूदी धर्म (ज्यूडिज्म) अपना लिया है.

Photo:@ivankatrump

रिपोर्ट के मुताबिक, इवांका ट्रंप ने अपने पति जैरेड कुशनर से शादी से पहले क्रिश्चियनिटी छोड़कर यहूदी धर्म अपना लिया था.

Photo:@ivankatrump

उस समय उन्होंने न्यूयॉर्क के एक प्रसिद्ध ऑर्थोडॉक्स रब्बी की देखरेख में धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की थी.

Photo:@ivankatrump

रब्बी यहूदी धर्म में एक धार्मिक गुरु या विद्वान को कहा जाता है.ठीक वैसे ही जैसे हिंदू धर्म में पंडित, इस्लाम में मौलवी, या ईसाई धर्म में पादरी होते हैं.

Photo:@ivankatrump