08 Dec 2025
Photo: realtorlovkesh
सोचिए… आप रात के 12 बजे किसी मॉल में घूम रहे हों, और सामने से बिना शटर, बिना ताला, बिना सिक्योरिटी गार्ड की दुकानें दिखें.
Photo: realtorlovkesh
अगर ऐसा भारत में होता तो क्या होता? दुकान लुट चुकी होती और मालिक बैठ तक रो रहा होता.
Photo: realtorlovkesh
लेकिन दुबई में रात को दुकानों में ताला न लगाना पूरी तरह नॉर्मल है!
Photo: realtorlovkesh
एक भारतीय युवक ने इंस्टा के अपने वीडियो में बताया कि रात 12 बजे दुकानों में ताले नहीं दिख रहे.
Photo: realtorlovkesh
दुबई में रहने वाले एक भारतीय युवक, लवकेश सोलंकी, ने आधी रात का वीडियो बनाया, वह मॉल में घूम रहे थे.
Photo: realtorlovkesh
उन्होंने कुछ ऐसा दिखाया कि लोग हैरान रह गए- दुकानें बंद थीं, लेकिन शटर नहीं, ताले नहीं और बैरियर तक नहीं.
Photo: realtorlovkesh
दुकानों में सब सामान ऐसे रखा था जैसे किसी को पूरा यकीन हो कि कोई हाथ भी नहीं लगाएगा.
Photo: realtorlovkesh
वीडियो पर उन्होंने लिखा-दुबई में न दरवाजा, न ताले… सुरक्षा लेवल 100! दुबई में कोई आपका सामान छूता भी नहीं – लवकेश.
Photo: realtorlovkesh
वीडियो के आखिर में उन्होंने कहा- दुबई में कोई आपका सामान न उठाएगा, न चुराएगा. ये भरोसा वहां के सख्त नियमों से आता है. इसी वजह से लोगों को सुकून मिलता है.
Photo: realtorlovkesh
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- मैं 20 साल से यूएई में हूं… सच में, यह दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है.
Photo: realtorlovkesh
हर ट्रिप के बाद जब यूएई लौटते हैं, तो घर जैसा सुकून मिलता है. भाई, सिर्फ दुबई ही नहीं… बाकी खाड़ी देश भी ऐसे ही सुरक्षित हैं.
Photo: realtorlovkesh
लेकिन सच ये है कि दुबई की सुरक्षा को कोई नहीं हरा सकता!”
Photo: realtorlovkesh
कुछ लोगों ने मज़ाक में लिखा-काश मैं अपनी बिल्डिंग के बाहर अपनी चप्पल ऐसे ही छोड़ सकता.
Photo: realtorlovkesh