3 पत्नियों के पति ने की चौथी शादी, 15 बच्चों का पिता है शख्स!
By Aajtak.in
Credit: Menna Morrison
एक पति और चार पत्नी
अमेरिका में रहने वाले शख्स की हैं चार पत्नियां और 15 बच्चे.
एबल ने मेना बार्लो मॉरिसन से की है चौथी शादी. मेना उनसे उम्र में 20 साल छोटी हैं.
एबल हाल में सभी पत्नियों मेना, सूजी, बेथ, मरीना के साथ डॉक्युमेंट्री में नजर आए.
मेना भी उस परिवार से सम्बंध रखती हैं, जो आकार में काफी बड़ा था. उनके परिवार में 40 लोग थे.
एबल-मेना की मुलाकात साल 2018 में एक कार्यक्रम में हुई. तब मेना की उम्र महज 18 साल थी.
कुछ साल बाद दोनों ने शादी की. एबल-मेना का एक बेटा है, उसका जन्म अप्रैल 2022 में हुआ.
मेना ने कहा कि ऐसी शादीशुदा जिंदगी में पति को शेयर करना है सबसे बड़ा चैलेंज है.
एबल और मेना ने कहा कि बहुविवाह की वजह से उन्हें भेदभाव का सामना भी करना पड़ता है.
मेना सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उन्हें 13 हजार से अधिक लोग टिकटॉक पर फॉलो करते हैं.
ये भी देखें
तस्वीर में 8 गलतियां खोज पाएंगे आप, 20 सेकंड का चैलेंज
ये रील वाले क्या करके मानेंगे... गर्म पानी का ये जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा!
ऋषिकेश में शादी के बीच आ गया बंदर, लोगों ने कहा – 'यह तो हनुमान जी का आशीर्वाद है'
तस्वीर में छिपा चूहा खोज पाएंगे आप, 10 सेकंड का चैलेंज