09 December 2025
Photo: Pixabay
किसी हवाई जहाज में कितना ईंधन भरा होता है. एक भारी-भरकम यात्री विमान को उड़ने में काफी पेट्रोल खर्च होता है.
Photo: Pexels
अक्सर लंबी यात्रा के लिए बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल किया जाता है.
Photo: Pixabay
ऐसे विमान अधिकतम 954 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकते हैं.
Photo: Pixabay
इनमें एक बार में इंधन भरने पर ये 13,620 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है.
Photo: Pexels
ऐसे विमानों में करीब 1,26,206 लीटर विमान ईंधन यानी एविएशन फ्यूल भरा जाता है.
Photo: Pexels
आम भाषा में भले ही इसे पेट्रोल कहा जाता है, लेकिन असल में यह 'पेट्रोल' नहीं होता. हवाई जहाज़ों में ना तो आम गाड़ियों वाला पेट्रोल डाला जाता है और ना ही डीज़ल.
Photo: Pexels
इनमें खास किस्म का ईंधन प्रयोग होता है जिसे Jet A-1 या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) कहा जाता है.
Photo: Pexels
Jet A-1 एक किरोसीन आधारित ईंधन होता है, जो हाई टेंपरेचर पर भी सुरक्षित रहता है.
Photo: Pexels
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सबसे अधिक इसी फ्यूल का इस्तेमाल होता है. एक बोइंग विमान प्रति घंटे लगभग 2,700 गैलन ईंधन खर्च करता है.
Photo: Pexels