27 Nov 2025
Photo: Instagram/sweety_ranjan
अमेरिका में कई तरह की रोटियां रेडी टू ईट ( Readymade) मिलती हैं.
Photo: Instagram/sweety_ranjan
यहां आपको कई तरह की रोटियां मिल जाएंगी. यहां ज्यादातर लोग फ्रोजन रोटियां खाना पसंद हैं.
Photo: Instagram/sweety_ranjan
लेकिन, कई बार यहां रहने वाले लोग शौक से गर्म और ताजा रोटियां भी खरीदते हैं.
Photo: Instagram/sweety_ranjan
अमेरिका में यहां फ्रोजन वाली रोटियां काफी ज्यादा मीठी लगती हैं.
Photo: Instagram/sweety_ranjan
तो चलिए जानते हैं, अमेरिका में एक आलू पराठा कितने का आता है.
Photo: Instagram/sweety_ranjan
एक अमेरिकी ब्लॉगर के अनुसार, वहां ज्यादातर एक आलू के पराठे के पैकेट में 4 पीस होते हैं.
Photo: Instagram/sweety_ranjan
यहां एक पैकेट आलू के पराठे के लिए आपको $4.99 (डॉलर) खर्च करने होंगे.
Photo: Instagram/sweety_ranjan
इंडियन करेंसी की बात करें तो 450 रुपये में 4 आलू के पराठे आते हैं.
Photo: Instagram/sweety_ranjan
पूरन पोली की बात करें को एक पैकेट में 2 पीस आता है, जिसके लिए आपको 4 डॉलर खर्च करने होंगे, यानी इंडियन करेंसी में 360 रुपये .
Photo: Instagram/sweety_ranjan