फेरे हुए, निकाह भी हुआ! हिन्दू-मुस्लिम कपल ने ऐसे की शादी
By Aajtak.in
16 February, 2023
Credit: Yogi Zaveri / YouTube
इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात
हिंदू युवक निरंजन, मुस्लिम युवती सलाथ की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कपल ने हिंदू-मुस्लिम धर्मों की परंपरा के अनुसार मैरिज की. शादी में फेरे हुए और निकाह भी पढ़ा गया
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ही धर्मों की वैवाहिक परंपराओं का विधिवत पालन हुआ
निरंजन ने कहा 2016 में इंस्टाग्राम पर सलाथ से कनेक्ट हुए. पर, 4 साल तक कोई बात नहीं हुई
निरंजन के पिता ने कहा- निरंजन ने जब रिलेशनशिप के बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया.
सलाथ के पिता ने वीडियो में निरंजन को परफेक्ट लड़का बताया. बोले-हमारे लिए इंसानियत अहम है.
निरंजन और सलाथ के परिजनों ने शादी में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही परंपराओं का पालन किया.
सलाथ के परिजनों ने मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह करवाया. वहीं हिंदू धर्म के अनुसार फेरे भी लिए गए.
इस कपल की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई, इस दौरान वर-वधू दोनों के रिश्तेदार मौजूद रहे.
ये भी देखें
शादी में सिंदूर लाना भूले लड़के वाले, Blinkit की मदद से समय पर हुआ सिंदूर दान
ऋषिकेश में शादी के बीच आ गया बंदर, लोगों ने कहा – 'यह तो हनुमान जी का आशीर्वाद है'
ये खरगोश है, हिरण या कुत्ता...दुबई में दिखे इस रहस्यमयी जानवर ने किया हैरान
Video: वायरल हो रही वाटर मेट्रो, किराया-40 रुपये! क्रूज जैसी आएगी फीलिंग